मुजफ्फरपुर : वाहन जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को ट्रक ने रौंदा, हादसे में पांच की मौत
पानापुर ओपी के अकुराहां ढाला के समीप रविवार की देर रात कंटेनर ने पुलिस वाहनों को रौंद डाला, जिसमें चार पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, ओपी प्रभारी धु्रवनाथ झा समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया गया कि शनिचरा स्थान से शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। चालक की निशानदेही पर डीएसपी पश्चिमी पुलिस दलबल के साथ छापेमारी कर रहे थे। इसी क्रम में अकुराहां ढाला के समीप वाहनों की जांच की जा रही थी। इस क्रम में एक जायलो कार व एक बाइक को रोका गया।
![5 policemen died in road accident in Muzaffarpur | The Bihar News](https://thebiharnews.in/wp-content/uploads/2017/09/Muzaffarpur_road_accident_1505080852-300x169.jpg)
इसकी तलाशी चल ही रही थी कि पीछे से एक कंटेनर तेज गति से वहां पहुंचा और डीएसपी व ओपी पुलिस की गाड़ी समेत अन्य वाहनों में जबर्दस्त टक्कर मार दी। वहां मौजूद सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन सभी को एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने पांच को मृत घोषित कर दिया।
जख्मी डीएसपी पश्चिमी व ओपी प्रभारी को मां जानकी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पर वरीय अधिकारी अस्पताल पहुंच गए। मृतकों में एक जमादार, एक सैप जवान व दो डीएपी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी थी। मृतकों में एक बगहा निवासी बिहार पुलिस के जवान फरमान अंसारी की पहचान की गई है।
मृतकों के नाम :
- 1. वीश्वमोहन शर्मा, सैप जवान, गोलघर एआर पथ पटना
- 2. सिपाही फ़रमान अंसारी, चनपटिया बेतिया
- 3: सिपाही मुन्ना चौधरी, भभुआ वार्ड 6 जिला कैमूर
- 4. हवलदार विजय चौधरी, पर्वता थाना जिला खगड़िया
- 5. एक अज्ञात है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है.