(पटना सिटी/न्यूज़): पिछले साल जहाँ जल्ला हनुमान मंदिर से 51 फ़ीट का कांवर बाबा वैधनाथ धाम की यात्रा पर निकला था, उसी प्रकार इस साल कांवर का आकार बढ़ाते हुए और पिछले साल का रिकॉर्ड ब्रेक करते हुए इस बार 54 फ़ीट का कांवर निकाला गया है,,
काँवरिया सत्तन दास से हुई बात चीत में पता चला की भोले बाबा को जल चढ़ाने हेतु पिछले साल की भांति इस साल भी काँवरियों ने कमर कस ली है,
एक और काँवरिये वीरन दास के अनुसार जत्थे में इस बार पिछले साल के मुकाबले स्त्रियों की संख्या भी अधिक है,,
यात्रा शनिवार को निकल कर बुधवार को वैधनाथ धाम रांची में जल चढ़ाएगी.. इस बाबत पहले ही भोजन व ठहरने आदि की उचित व्यवस्था के लिए गाड़ी से कुछ लोग निकल चुके है, जो रास्ते मे पड़ाव डाल रहेंगे।
Facebook Comments