होली में बिहार आने के लिए नौ स्पेशल ट्रेनें, …जानें किन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
पटना : होली में रेल यात्रियों की संख्या में काफी बढ़ोतरी के मद्देनजर ट्रेन बढ़ाने की तैयारी चल रही है। यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना-रांची-पटना सहित नौ होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि होली के दौरान यात्रियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो, इसको लेकर होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यात्रियों की सुविधा के लिए इन स्पेशल ट्रेनों का किया जायेगा परिचालन
1. ट्रेन संख्या 08621 रांची-पटना होली स्पेशल
28 फरवरी को रांची से रात्रि 11:15 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 9:15 बजे पटना पहुंचेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08622 पटना-रांची होली स्पेशल एक मार्च को पटना से सुबह 10:15 बजे खुलेगी और उसी दिन शाम 6:30 बजे रांची पहुंचेगी।
2. ट्रेन संख्या 03561 आसनसोल-पटना होली स्पेशल
आसनसोल से 24 व 25 फरवरी और तीन व चार मार्च को आसनसोल से सुबह 7:15 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03562 पटना-आसनसोल होली स्पेशल 24 व 25 फरवरी और तीन व चार मार्च को पटना से शाम 3:15 बजे खुलेगी।
3. ट्रेन संख्या 03429 मालदा टाउन-आनंद विहार होली स्पेशल
पांच और 12 मार्च को मालदा टाउन से सुबह 9:05 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03430 आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल छह व 13 मार्च को आनंद विहार से शाम 5:10 बजे खुलेगी।
4. ट्रेन संख्या 01657 हबीबगंज-पटना सुपर फास्ट होली स्पेशल
28 फरवरी को हबीबगंज से शाम 4:30 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 01658 पटना-हबीबगंज सुपर फास्ट होली स्पेशल एक मार्च को पटना से दिन के 1:00 बजे खुलेगी।
5. ट्रेन संख्या 03041 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल
हावड़ा से 25 फरवरी को रात्रि 10:50 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03042 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल रक्सौल से 26 फरवरी को शाम 7:45 बजे खुलेगी।
6. ट्रेन संख्या 03135 कोलकाता-छपरा होली स्पेशल
26 फरवरी को कोलकाता से रात्रि 8:05 बजे खुलेगी और वर्द्धमान, दुर्गापुर व आसनसोल होते हुए छपरा आयेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03136 छपरा-आसनसोल होली स्पेशल 27 फरवरी को छपरा से दिन के 1:20 बजे खुलेगी।
7. ट्रेन संख्या 08181 टाटा-छपरा होली स्पेशल
28 फरवरी को टाटा से सुबह 5:05 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08182 छपरा-टाटा होली स्पेशल एक मार्च को छपरा से रात्रि 11:00 बजे खुलेगी।
8. ट्रेन संख्या 08021 संतरागाछी-दरभंगा होली स्पेशल
28 फरवरी को संतरागाछी से शाम 3:40 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 08022 दरभंगा-संतरागाछी होली स्पेशल एक मार्च को दरभंगा से दिन के 1:50 बजे खुलेगी।
9. ट्रेन संख्या 03031 हावड़ा-गोरखपुर होली स्पेशल
28 फरवरी को हावड़ा से रात्रि 11:55 बजे खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 03032 गोरखपुर-हावड़ा होली स्पेशल गोरखपुर से शाम 7:05 बजे खुलेगी।
ये भी पढ़े: मैट्रिक की परीक्षा कड़ी जांच के बाद शुरू, जूता मोजा निकाल अंदर गए स्टूडेंट