मिठनपुरा थाने के मालीघाट में रविवार की रात चोरी की अजीब घटना हुई। छह चोरों ने मिलकर दुर्गा मंदिर व पास की चार दुकानों से हजारों का सामान तो
चुरा लिया, लेकिन इनमें से दो चोर सामान लेकर भाग नहीं सके। दोनों को नींद आ गई और वे मंदिर के पास ही सो गए। सोमवार की सुबह भीड़ ने दोनों
को दबोच लिया और हाथ-पैर बांधकर धुनाई कर दी। मिठनपुरा पुलिस ने दोनों को भीड़ से बचाया। थानेदार भागीरथ प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में
आरोपितों की पहचान मिठनपुरा के मो. मुर्तजा और मो. वसीम के रूप में हुई है। मंगलवार को दोनों को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
इस सबंध में पुजारी राजेश्वर पाठक, दुकानदार जितेंद्र गुप्ता, सविता देवी व सुधा देवी ने एफआईआर कराई है। इसमें मुर्तजा व वसीम के अलावा चार अन्य
को आरोपित किया है।
पुजारी ने पुलिस को बताया कि भारी बारिश के बीच मंदिर के साथ साथ चार दुकानों को भी चोरों ने निशाना बनाया। छह चोरों ने
स्टोर रूम समेत मंदिर का ताला तोड़ दिया। चोरों नें गैस सिलेंडर, कपड़े, एक हजार रुपये के सिक्के व अन्य सामान चुरा लिया। समीप के चार दुकानों के
ताले तोड़कर भी कीमती सामान चुरा लिया। पकड़े गये चोर के अन्य साथी कुछ सामान लेकर भाग निकले। पुजारी ने बताया कि सोमवार सुबह मंदिर का
ताला टूटा मिला। चोरी को लेकर शोर किया तो मोहल्लेवासी जुट गए। इसके बाद खोजबीन शुरू हुई।
पुजारी ने बताया कि मंदिर के पास में ही दोनों युवक
चोरी के कुछ सामान के साथ सोते मिले। दोनों को जगाकर पूछताछ की गई, लेकिन दोनो में से किसी नें जवाब नहीं दिया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने
दोनों की पिटाई कर दी। पुलिस के सामने पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि चार लोग कुछ सामान लेकर भाग गए। वे चोरी किए गए सामान की रखवाली
कर रहे थे। इस बीच उनको नींद आ गई थी। मंदिर के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि पहले भी मंदिर में तीन-चार बार चोरी हो चुकी है।