बिहार के समस्तीपुर में बाढ़ और बारिश के पानी ने सोमवार को दो लोगों की जिन्दगी छीन ली। बंगरा थाना के अहलेतमा चवर में जहां एक 33 वर्षीय युवक की मौत हो गयी तो दूसरी ओर चकमेहसी के लदौरा-गंगौरा मेन रोड पर स्थित डगराहा पूल के पास गहरे पानी में डूबकर अधेड़ की मौत हो गयी। पुलिस ने दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगरा के अवाबकरपुर के वार्ड सात निवासी जुगेश्वर राम का 33 वर्षीय पूत्र श्रवण राम अहलेतमा चवर में शौच करने गया था।
काफी देर तक नही लौटने के बाद परिजन उसकी तलाश में निकल गये। खोजबीन के दौरान चवर किनारे उसकी कमीज और गमछा दिखा। श्रवण राम के कपड़े मिलने के बाद परिजन उसके डूब जाने की आशंका से चिंतित हो गये। चवर में पानी बहुत अधिक होने की वजह से पानी में उतरकर श्रवण की तलाश
के लिए तैयार नही हुआ। उसके बाद ग्रामीणों ने बीडीओ मनोज कुमार को दी। प्रशासन की पहल पर दूसरे गांव से गोताखोरों को बुलाया गया। काफी मशक्कत
के बाद गहरे पानी से श्रवण का शव निकाला जा सका। शव मिलने के बाद मुआवजे के लिए ग्रामीणों ने अवाबकरपुर पोस्ट के पास राजधानी रोड पर प्रदर्शन
किया। ग्रामीण मृतक श्रवण राम के परिजनों के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रहे थे। बीडीओ मनोज कुमार और स्थानीय मुखिया रश्मि
देवी के पति रत्नेश कुमार की पहल पर मामले को शांत कराया गया। कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजनों को राशि दे दी गयी। इधर दबी
जुबान चर्चा यह भी है कि मछली मारने के दौरान श्रवण राम डूब गया। लेकिन बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक की पत्नी
संगीता देवी ने शौच के दौरान पांव फिसल कर डूबकर मौत का आवेदन दिया है।
दूसरी घटना चकमेहसी थाना के लदौरा-गंगौरा मेन रोड पर स्थित डगराहा पुल के पास की है। चकमेहसी गांव के स्व. मुर्शीद के 50 वर्षीय पूत्र मो रिजवान
रविवार को दूसरे गांव कलौंजर गया हुआ था। रास्ते में डगराहा पुल स्थित है जहां के पास बाढ़ का गहरा पानी भरा हुआ है। उसी पानी से सोमवार को मो
रिजवान का शव निकाला गया। मो रिजवान के परिजनों ने शौच के दौरान फिसल कर डूब जाने से मौत की सूचना पुलिस को दिया है। स्थानीय
जनप्रतिनिधियों ने उसके परिजनों के लिए आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है।