प्रयागराज शहर के दारागंज इलाके में रिश्ते को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। पांच साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपित अपने छोटे भाई की मासूम बच्ची से दरिंदगी कर रहा था। मासूम अपने बड़े पापा के पास सो जाती थी। इसी का फायदा उठाकर उसने यह घृणित हरकत की। डर की वजह बच्ची कुछ बोल नहीं रही थी। अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया। इसके बाद पिता समान गंदे शख्स की पोल खुल गई। और तो और पकड़ा गया शख्स लोगों के घरों में पूजा पाठ कराने का काम करता है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ दुष्कर्म, पास्को एक्ट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।
दारागंज इलाके में बेणी माधव मंदिर के पास रहने वाला 35 वर्षीय शख्स बच्चों संग काफी घुला मिला रहता था। मंदिर और घर में पूजा-पाठ कराने वाले इस युवक की हरकत पर किसी को शक भी नहीं होता था। छोटे भाई की पांच साल की बेटी को वह अपने साथ सुलाता था। छोटे भाई के परिवार वाले यही समझते थे कि बच्ची बड़े पापा से ज्यादा घुली मिली है। एक हफ़्ते पहले बच्ची को दर्द उठा तो परिवार वाले डॉक्टर के पास ले गए। इसके बाद बच्ची की मां उसे लेकर मायके चली गई। शनिवार को बच्ची को महिला डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने चेकअप के बाद बताया कि बच्ची के साथ गंदा काम किया गया है। डाक्टर और घरवालों ने बच्ची से बात की तो वह रोने लगी। उसने बताया कि बड़े पापा उसके साथ कुछ करते हैं। बच्ची के मुंह से यह सुनते ही सभी के होश उड़ गए।