त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पटना जिले में तीन साल से एक ही थाने में जमा एसआई व दारोगा जल्द ही इधर से उधर होंगे। इसकी सूची लगभग तैयार हो चुकी है लेकिन अभी तक पटना पुलिस मुख्यालय को गृह विभाग से इस तरह का कोई आदेश नहीं आया है।

दरअसल राज्य चुनाव आयोग ने हाल ही में एक ऐसा आदेश गृह विभाग, बिहार सरकार को भेजा है कि तीन साल से जो भी थानेदार व दारोगा एक थाने में तैनात हैं, उन्हें दूसरे थाने में तबादला कर दिया जाए। एसएसपी ने बताया कि जिले में करीब 60 दारोगा ऐसे हैं जो तीन साल से एक ही थाने में हैं। आदेश आने के बाद उनका ट्रांसफर पटना जिले के ही दूसरे थाने में कर दिया जाएगा।

पार्टी पॉलिटिक्स के फेर में फंसे तो नप जाएंगे उम्मीदवार

आयोग ने तय कर दिया है कि कोई भी प्रत्याशी अगर किसी सियासी दल के झंडा-बैनर का इस्तेमाल करता है तो वह अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। यानि उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। पंचायत चुनाव में किसी राजनीतिक पार्टी के नाम या चुनाव चिह्न के सहारे वोट मांगने पर भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस के शुरू होने का समय और जगह स्थान, मार्ग और किस समय-स्थान पर जुलूस समाप्त होगा, यह पहले से तय कर पुलिस प्राधिकारियों से अग्रिम रूप से अनुमति लेनी होगी। जुलूस का रास्ता ऐसा होना चाहिए जिससे यातायात में कोई बाधा न पड़े। मतदाताओं को जारी पहचान पर्ची सादे (सफेद) कागज की होनी चाहिए। जिस पर अभ्यर्थी का नाम या प्रतीक नहीं हो।

Facebook Comments
Previous articleअमेरिका में डेल्टा वेरिएंट का कहर, 14 राज्यों में कोरोना से होने वाली मौतों में 50 प्रतिशत का इजाफा
Next articleप्रेमिका ने पूर्व प्रेमी को नए ब्‍वॉयफ्रेंड से पिटवाया, बंधक बनाकर पहले लूटा फिर खाते से ट्रांसफर कराए ढाई लाख
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.