Puja Special trains from Bihar | The Bihar News
Puja Special trains from Bihar | The Bihar News

बाढ़ के कारण लगातार चौथे दिन शुक्रवार को दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन ठप रहा। वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने चार सितंबर को भी इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन, 05589/90 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन, 05593/94 समस्तीपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 05283/84 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन, 03225/26 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन और 03227/28 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।

वहीं, तीन सितंबर को सियालदह से चली 03185 ट्रेन जयनगर के बदले बरौनी पहुंचेगी। अमृतसर से चली 04674 ट्रेन जयनगर के बदले समस्तीपुर पहुंचेगी। मुंबई से चली 01061 पवन एक्सप्रेस जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। अमृतसर से चली 04652 जयनगर के बदले मुजफ्फरपुर तक पहुंचेगी। उपरोक्त ट्रेनें अपने समापन वाले स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी। रेलवे ने 12 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है।

चार सितंबर से दरभंगा से चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा-नरकटियागंज से चलेगी। चार सितंबर को दरभंगा से चलने वाली 02565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा- नरकटियागंज से चलेगी। तीन सितंबर को चली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते पहुंचेगी। उपरोक्त ट्रेनें डाउन साइड से भी अप साइड वाली रूटों के अनुसार चलेंगी।

Facebook Comments
Previous articleअब स्टेशन के बाहर भी खुलेगा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, ये लोग बनेंगे एजेंट, ऐसे करें आवेदन
Next articleजमीन से पटना के इतिहास को बाहर लाएंगे सीएम नीतीश कुमार, एएसआई से मांगी खुदाई की अनुमति
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.