Clicking Wedding Studio के बैनर तले आज ही एक शॉर्ट फिल्म “उम्मीद” यूट्यूब पर रिलीज़ हुई।
Clicking Wedding Studio के बैनर तले आज ही एक शॉर्ट फिल्म रिलीज़ हुई, जिसका नाम है “उम्मीद”। उम्मीद के डायरेक्टर अभय गुप्ता जी ने बताया की यह शॉर्ट फिल्म 15 अगस्त को लेकर बनाया गया है जिसके निर्देशक है आशुतोष जी, इसमें मुख्य कलाकार की भूमिका अनिल कुमार सुमन और धीरज कुमार विश्वकर्मा ने निभाया है। इस शार्ट फिल्म के मीडिया पार्टनर के रूप में दि बिहार न्यूज़ है और इस फिल्म की एडिटिंग G3D Studio के द्वारा की गई है।
कुछ दिनों पहले ही इस शार्ट फिल्म का प्रोमो भी रिलीज़ किया गया था जिसे दर्शको ने काफी सराहा था। हम अपने पाठकों को इस फिल्म का यूट्यूब लिंक निचे दे रहे है जिसपे क्लिक कर के इस शार्ट फिल्म को देखा जा सकता है।
Facebook Comments