115 दिसंबर से पटना से बनारस के लिए शुरू होगी नई फ्लाइट
इंडिगो का विमान 6E239 सुबह 9.25 बजे चेन्नई से पटना आएगा और 10 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा।
पटना एयरपोर्ट से बनारस के लिए नई फ्लाइट शुरू होगी। इंडिगो का विमान 6E239 सुबह 9.25 बजे चेन्नई से पटना आएगा और 10 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा। यह विमान 15 दिसंबर से शुरू होगा और 24 मार्च, 2018 तक रोजाना पटना एयरपोर्ट से वाराणसी जाएगा। इस तरह पटना एयरपोर्ट से फरवरी, 2018 तक 9 शहरों के लिए कुल 43 विमानों का परिचालन होने लगेगा।
छठ के मौके पर कंपनियां अतिरिक्त फ्लाइट
एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि 29 अक्टूबर से शुरू हो रहे विंटर शिड्यूल के तहत पांच विमानन कंपनियों ने पटना एयरपोर्ट से 43 विमानों के उड़ान भरने के लिए प्रस्ताव दिया है। इसमें सबसे अधिक इंडिगो ने 21 विमानों का प्रस्ताव दिया है। वहीं दिवाली और छठ के मौके पर कंपनियां अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करेंगी।
3 अक्टूबर से गो एयर की फ्लाइट मुंबई से शाम 6.35 बजे पटना पहुंचेगी और फिर शाम 7.05 बजे मुंबई के लिए उड़ान भरेगी। वहीं जेट 1 अक्टूबर से दिल्ली और 12 अक्टूबर से बेंगलुरु के लिए नई सेवा शुरू करेगी। 12 अक्टूबर से जेट का विमान सुबह 9.10 बजे बेंगलुरु और 1 अक्टूबर से सुबह 8.35 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। दोनों विमान 28 अक्टूबर तक उड़ान भरेंगे।
ये भी पढ़े : अच्छी खबर: भारतीय रेलवे देने जा रहा है 4000 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा