दुस्साहस: पटना में बीच सड़क पर सरेआम पति की हत्या, पत्नी घायल

सोमवार की रात करीब सवा नौ बजे अपराधियों ने सरेआम बीच सड़क पर दंपति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। घटना में राजधानी उत्सव हॉल के मालिक अलख निरंजन (40 वर्ष ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एनएमसीएच के स्त्री रोग विभाग में कार्यरत सिंटू कुमारी (34 वर्ष) गंभीर रुप से घायल हो गई। घटना बाइपास थाने के महारानी कॉलोनी में घटी। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पारिवारिक विवाद है।

अखिलेश नगर में रहने वाले अलख निरंजन अपनी पत्नी सिंटू को एनएमसीएच से बाइक से लेकर रात करीब सवा नौ बजे घर लौट रहे थे। तभी अगमकुआं आरओबी से पीछा कर रहे अपराधियों ने घर से चंद कदम पहले महारानी कॉलोनी के कमलदह के पास दोनों पर गोलियों की बौछार कर दी। गोली लगने से पति-पत्नी निढ़ाल होकर बीच सड़क पर गिर पड़े। दोनों को सीने व पीठ में गोली लगी। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एनएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अखल निरंजन को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने सिंटू को बेली रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सिंटू को दो गोलियां लगी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अपराधियों की संख्या चार थी, जो दो बाइक पर सवार थे। अपराधियों ने करीब छह-सात गोलियां दंपति पर चलाई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेजा गया है।

मामले की प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद का मामला सामने आया है। अलख निरंजन के ममेरे भाई ने ही उसे गोली मारी है। वह मेंहदीगंज इलाके का रहने वाला है। उसे दबोचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

– सिटी एसपी (पूर्वी ) विशाल शर्मा 

Facebook Comments
SOURCEHindustan
Previous articleजानकारी : शंख एवं शंखनाद के अनंत फायदे
Next articleकिराया प्लेन का और सवारी ट्रेन की..जानिए कैसे हो रही है सुविधा से हो रही असुविधा
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.