बिहार-झारखंड जोन के सेना भर्ती मुख्यालय में 6 नवंबर से सेना में भर्ती के लिए बहाली शुरू हो रही है।

thebiharnews-in-army-recruitment-till-november-15दानापुर.बिहार-झारखंड जोन के सेना भर्ती मुख्यालय में 6 नवंबर से सेना में भर्ती के लिए बहाली शुरू हो रही है। 15 नवंबर तक चलने वाली बहाली में भाग लेने के लिए सात जिलों से करीब 72,500 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। बिहार एवं झारखंड जोन द्वारा बहाली की प्रक्रिया में पहली बार आधार कार्ड का उपयोग किया जा रहा है, जिसे अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान लिंक किया गया।

उप महानिदेशक भर्ती ब्रिगेडियर आरएस आथ्रेए ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सेना में भर्ती पूरी तरह पारदर्शी है। जिलावार कार्यक्रम तय करते हुए हर जिले के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया गया है। उन्होंने अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए दलालों के बहकावे से बचने को कहा।

इन जिलों के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा

बक्सर, गोपालगंज, वैशाली, सीवान, पटना, सारण व भोजपुर
इन श्रेणियों के लिए होगी भर्ती : सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, नर्सिंग सहायक, सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर और धर्मगुरु जीसीओ

ये भी पढ़े : रेलवे में निकलीं एक हजार से ज्यादा नौकरियां, योग्यता 10वीं पास

दस्तावेज

दस्तावेज जो अभ्यर्थियों को लाना होगा :मैट्रिक/12वीं का पंजीकरण कार्ड, प्रवेशपत्र, मूल अंक तालिका, बोर्ड प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र, चरित्र प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, 20 नवीनतम रंगीन फोटो।

जिलावार भर्ती की तारीख

  • 06 नवंबर-वैशाली- सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन
  • 07 नवंबर-पटना- सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन
  • 08 नवंबर-भोजपुर – सैनिक सामान्य
  • 09 नवंबर-सारण – सैनिक सामान्य
  • 10 नवंबर-सीवान – सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन
  • 11 नवंबर-बक्सर – सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन
  • 12 नवंबर-भोजपुर – सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर
  • 13 नवंबर-सारण – सैनिक तकनीक, सैनिक ट्रेडमैन, सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर
  • 14 नवंबर-बक्सर – सैनिक लिपिक/स्टोरकीपर, सैनिक तकनीक(एनए)
  •  पटना-सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीक (एनए)
  • सीवान-सैनिक लिपिक/स्टोरकीपर, सैनिक तकनीक(एनए)
  • वैशाली-सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी (एनए)
  • सारण-सैनिक तकनीकी (एनए)
  • भोजपुर-सैनिक तकनीकी (एनए)
  • गोपालगंज-सैनिक तकनीकी (एनए)
  • 15 नवंबर-गोपालगंज- सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीक, सैनिक ट्रेडमैन, लिपिक/स्टोरकीपर

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : UP डाक विभाग में बंपर वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, जल्दी करें

Facebook Comments
Previous articleपूर्ण शराबबंदी कानून को और सख्त बनाने के लिए सरकार कर रही यह उपाय
Next article17 नवंबर को रिलीज होगी भोजपुरी फ़िल्म ‘रब्बा इश्क़ ना होवे’
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.