नौकरी : 35 वर्ष बाद 558 डेंटिस्टों को नौकरी,ये है Interview डेट
बिहार में 35 वर्षो बाद दंत चिकित्सकों की स्थायी बहाली होने जा रही है। बीपीएससी ने दंत चिकित्सकों के साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह 14 दिसम्बर से शुरू होगा और अगले साल 13 जनवरी को समाप्त होगा। बीपीएससी ने 3700 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया है। साक्षात्कार दो चरणों में होगा।
प्रथम चरण में एक हजार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने मार्च 2015 में ही स्थायी चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी के पास करीब 558 रिक्तियां भेजी हैं। लेकिन, बीपीएससी ने अभी तक दंत चिकित्सकों का साक्षात्कार शुरू नहीं किया था। बिहार में वर्ष 1982 में दंत चिकित्सकों की नियुक्ति हुई थी। उसके बाद नियुक्ति नहीं हुई।
ये भी पढ़े: अनदेखी : पटना डेंटल कॉलेज में 1988 के बाद से एक भी स्थायी शिक्षक की नियुक्ति नहीं
Facebook Comments