20 दिनों तक 5 ट्रेनें रद्द, 11 का बदला रुट

thebiharnews-in-tirupati-laddu-in-trains-route-diverted-for-20-days-in-bhagalpur-route-biharबिहार के भागलपुर जिले में पीरपैंती, शिवनारायण, विक्रमिशला और कहलगांव के बीच 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक यार्ड रिमॉडलिंग, प्री-नान इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग के काम जारी रहेंगे जिसकी वजह से ट्रेनों की आवाजाही बाधित रहेगी। इस रूट में 20 दिनों तक पांच सवारी गाड़ियां रद रहेगी।

रूट में बदलाव

मालदा से नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली गाड़ियों का समय बदल गया है। ट्रेनों के रद हो जाने और रूट में बदलाव की वजह से यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन 20 दिनों के दौरान साहिबगंज जाने के लिए सुबह में एक भी ट्रेन नहीं होने के कारण यात्रियों को सड़क के रास्ते ही सफर तय करना पड़ेगा।

ब्रह्मपुत्र मेल, गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस, हावड़ा-गया, समेत 11 गाड़ियां भागलपुर-जमालपुर रूट की बजाय बरौनी-कटहिार और आसनसोल-किऊल के रास्ते जाएगी। दानापुर-साहिबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी ट्रेन इन 20 दिनों के दौरान अप और डाउन भागलपुर से ही खुलेगी।

पीरपैंती से लेकर कहलगांव तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। प्री-नन इंटरलॉकिंग का काम होना बाकी है। इस वजह से मालदा मंडल ने कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किए हैं। 53037/38 साहिबगंज-भागलपुर पैसेंजर, 53403 रामपुरहाट-गया सवारी गाड़ी, 53408 गया-जमालपुर सवारी गाड़ी रद रहेगी।

अप ब्रह्मपुत्र मेल 26 से 15 दिसंबर तक बरौनी-कटिहार होकर चलेगी।
15648 अप गुवाहाटी-एलटीटी एक्सप्रेस 28 से 12 दिसंबर तक बरौनी-कटिहार होकर जाएगी।
इसी तरह 53041-42 हावड़ा-जयनगर सवारी गाड़ी आसनसोल-किऊल होकर, 13023 अप हावड़ा-गया 27 से 16 दिसंबर और 13024 गया-हावड़ा-एक्सप्रेस 28 से 17 दिसंबर तक आसनसोल-किऊल, 13133-34 सियालदह-वाराणसी 27 से 16 दिसंबर और 28 से 17 दिसंबर तक आसनसोल-किउल होकर जाएगी।
सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस का परिचालन आसनसोल-किऊल के रास्ते होगा।

53043/44 हावड़ा-राजगीर पैसेंजर आसनसोल-किऊल होकर चलेगी। जबकि 14003 मालदा-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 से 16 तक दो बजे मालदा से खुलेगी।
इसी तरह 13429 मालदा-आनंद विहार एक्सप्रेस एक से 15 दिसंबर तक दो बजे छूटेगी।
वहीं 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक भागलपुर-गया के बीच रामपुरहाट रैक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।

Facebook Comments
SOURCEamar juala
Previous articleभाजपा नेता का ऐलान- लालू के बेटे को थप्पड़ मारने वाले को दूंगा एक करोड़ रुपये इनाम
Next articleबिहार : सोशल मीडिया का दम, किशनगंज में बह रही उल्टी गंगा
Abhay Kumar is a founder of The Bihar News. He is dynamic and versatile. He has a keen interest in exploring new thing and chasing the facts. His hobbies are traveling, reading, writing and socializing with new people. His Bihar News is like a social movement for him.