तोहफाः आज पीएम मोदी हैदराबाद में मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन करेंगे, ये होगा किराया

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की संयुक्त राजधानी हैदराबाद मंगलवार को देश का आठवां शहर बनने जा रहा है, जहां पर मेट्रो ट्रेन चलेगी। पीएम नरेंद्र मोदी आज इस मेट्रो सेवा का उद्धाटन करेंगे। मेट्रो सेवा शुरू होने से पहले एलएंडटी मेट्रो रेल हैदराबाद लिमिटेड ने किराये की घोषणा भी कर दी है। देश में केवल दिल्ली एनसीआर, लखनऊ, जयपुर, कोच्चि, बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता में मेट्रो ट्रेन फिलहाल चलती है।

आम जनता कल से सकेगी सफर
हैदराबाद मेट्रो में 29 नवंबर यानि बुधवार से आम जनता सफर कर सकेगी। इसके लिए 30 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया गया है जो मियापुर से नागोले के बीच है। मेट्रो ट्रैक और स्टेशनों का डिजाइन तैयार करने में काफी कुछ दिल्ली मेट्रो जैसा रखा गया है।

मेट्रो का सफर आसान बनाने के लिए 57 कोच तैयार किए गए हैं। प्रत्येक ट्रेन में फिलहाल 3 कोच होंगे जिनको भविष्य में 6 कोच का किया जाएगा। 3 कोच की ट्रेन में एक बार में 330 यात्री सफर कर सकेंगे। पूरा ट्रैक 72 किलोमीटर का बनकर के तैयार होगा, जिसमें 12 किलोमीटर हिस्सा अंडरग्राउंड होगा। फिलहाल केवल एलिवेटेड ट्रैक का 30 किलोमीटक का हिस्सा तैयार हुआ है।

ये होगा किराया
एलएंडटी मेट्रो ने जो किराया इस रूट पर तय किया है वो दिल्ली मेट्रो के बराबर ही रखा गया है। यात्रियों को पहले 2 किलोमीटर पर 10 रुपये, 2 से 4 किलोमीटर के सफर पर 15 रुपये, 4 से 6 किलोमीटर के सफर पर 25 रुपये, 6 से 8 किलोमीटर के लिए 30 रुपये, 8 से 10 किलोमीटर के लिए 35 रुपये, 10 से 14 किलोमीटर के लिए 40 रुपये, 14-18 किलोमीटर के लिए 45 रुपये 18 से 22 किलोमीटर की यात्रा करने पर 50 रुपये और 55 रुपये 22 से 26 किलोमीटर की यात्रा पर देना होगा। अगर कोई यात्री 30 किलोमीटर तक का सफर करता है तो उसे 60 रुपये एक तरफ से किराया देना होगा।

200 रुपये का मिलेगा स्मार्ट कार्ड
यात्री मेट्रो में स्मार्ट कार्ड या फिर टोकन लेकर के सफर कर सकेंगे। कंपनी ने स्मार्ट की कीमत 200 रुपये रखी है, जिसमें 100 रुपये का टॉप अप और 100 रुपये सिक्युरिटी डिपॉजिट होगा स्मार्ट कार्ड वालों को यात्रा पर 5 फीसदी की छूट मिलेगी।

Facebook Comments
Previous articleएक अनोखी डॉक्टर, जो बिना कपड़े के करती हैं मरीजों का इलाज, वजह बेहद खास
Next articleBIGG BOSS: घर से बाहर आकर हर मेंबर के बारे में खुलकर बोली सपना, कहा- आकाश अंदर दुखी हैं और हिना…
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.