WhatsApp के नए अपडेट से चैट में चलेगा यूट्यूब वीडियो

मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी किया है जिसमें यूजर चैट के अंदर ही यूट्यूब वीडियो का लुत्फ उठा पाएंगे। व्हाट्सएप ने यह अपडेट आईफोन यूजर के लिए जारी किया है। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो यूजर व्हाट्सएप पर वीडियो भेजते हैं या उसे देखते हैं।
यह नया अपडेट ‘पिक्चर न पिक्चर मोड’ (पीआईपी) है। इसकी मदद से WhatsApp यूजर, चैट में ही यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे। इससे पहले यूट्यूब लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट तक रिडायरेक्ट होना पड़ता था। मगर अपडेट के बाद सिर्फ क्लिक करते ही वो यूट्यूब वीडियो उसी चैट में प्ले होने लगेगा।
यह फीचर मल्टी टास्किंग का है। उदाहरण के तौर पर व्हाट्सएप पर यूट्यूब वीडियो देख रहे हैं और किसी दूसरे चैट में जाना है तो वह वीडियो बंद नहीं होगा और आप उसे देखते रह सकते हैं।
जिन यूजर के पास यह अपडेट नहीं आया है वह अपना ऐप आईओएस के आईट्यून स्टोर से अपडेट कर सकते हैं। एप अपडेट करने के बाद यूडर को दो नए फीचर प्राप्त होंगे। इसमें से एक ये यूट्यूब वीडियो वाला है, जबकि दूसरा ऑडियो रिकॉर्डिंग का है क्योंकि ऑडियो रिकॉर्डिंग को पहले से आसान किया गया है।
ये भी पढ़े : Google Play Store से अचानक गायब हुआ ये पॉपुलर ऐप
Facebook Comments
SOURCEHindustan
Previous articleकाम की खबर: मोबाइल पर आधार लिंक कराने का मैसेज आने पर रहें सावधान
Next articleसर्दियों में जरूर खाएं तिल, जानें इसके कई फायदे
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.