BCCI ने रिटायर किया सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर 10
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर-10 अनऑफिशिय तौर पर रिटायर कर दिया है। भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में अब कोई भी क्रिकेटर नंबर-10 की जर्सी के साथ नहीं खेलने उतरेगा। तेंदुलकर नंबर-10 की जर्सी पहनकर खेलते थे और नवंबर 2013 में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मार्च 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ तेंदुलकर ने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था और तब आखिरी बार वो नंबर-10 जर्सी पहनकर खेलने उतरे थे।
उसके बाद से करीब पांच साल तक इस जर्सी नंबर को भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी ने इस्तेमाल नहीं किया। पिछले साल अगस्त में तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जर्सी नंबर-10 पहनकर ही वन डे इंटरनेशनल खेला था। यह खेल कोलंबो में खेला गया था। इसके बाद लोगों ने शार्दुल और बीसीसीआई को काफी ट्रोल किया था।
इसके मद्देनजर बीसीसीआई ने इस जर्सी को इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायर करने का फैसला लिया।