सावधान : आ रहा है ओखी तूफान
तिरुअनंतपुरम: ओखी तूफान का कहर साफ देखने का मिल रहा है। केरल के तटीय इलाकों से कई मछुआरों के लापता होने की खबर आ रही है। हालांकि अभी तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात ओखी 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से लक्षद्वीप और मिनिक्यो की ओर बढ़ रहा है। राहत और बचाव के लिए नेवी के 7 और कोस्टगार्ड के 2 युद्धपोत तैनात कर दिये गये हैं।
आइए नजर डालते हैं अबतक के कुछ खास बिंदू पर…
- आधिकारिक सूत्रों की मानें तो तमिलनाडु में 1 नौका और उसमें सवार 4 मछुआरे और केरल में 13 नौकाएं उनमें सवार 38 मछुआरे लापता हैं।
- ओखी तूफान के कारण चेन्नई, कन्याकुमारी, मदुरै समेत अन्य जगहों पर स्कूल बंद किये गये हैं।
- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने कोस्ट गार्ड वेस्ट के रीजनल कमांडर आईजी नौटियल से बातचीत की है।
- निगरानी के लिए विमान डोर्नियर और पी-8आई को भी तैनात किया गया है।
- किसी भी चुनौती से निपटने के लिए नेवी के 7 और कोस्टगार्ड के 2 युद्धपोत को तैनात किया गया है।
- कोच्चि में नेवी के 5 शिप तैनात है जबकि 2 जहाजों को लक्षद्वीप में अलर्ट पर रखा गया है।
- इंडियन कोस्ट गार्ड के 2 जहाज को कोच्चि और तूतीकोरन में तैनात किया गया है।
- इंडियन नेवी के जहाज निरीक्षक, जमुना, सागरध्वनि, कोबरा, कल्पेनी, शार्दुल और शारदा तैनात हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज सारथी और समर को भी तैनात किया गया है।
- चक्रवात को देखते हुए प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा है। यह तूफान ओखी लक्षद्वीप दो दिसंबर तक पहुंचेगा।
- भारतीय मौसम विज्ञान ने तूफान को लेकर बुलेटिन जारी किया है जिसके अनुसार 65-75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल रही हैं और दक्षिणी केरल में अगले 48 घंटों और दक्षिणी तमिलनाडु में 24 घंटों के भीतर इसके 85 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है।
ये भी पढ़े: सुहागरात के अगले दिन पति ने कर दी पत्नी की हत्या
Facebook Comments