airtel-and-intex-meet-to-give-competition-to-jio-the-bihar-news

जिओ को टक्कर देने के लिए एयरटेल और इंटेक्स साथ मिले

प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों को सस्ते या कम प्रभावी कीमत वाले 4जी स्मार्टफोनों की पेशकश के लिए इंटेक्स टेक्नोलाजीज के साथ हाथ मिलाया है।

इसके तहत तीन स्मार्टफोन की पेशकश की जा रही है। इस गठजोड़ के तहत पेश किये जाने वाले स्मार्टफोन एक्वा लायंस एन1 की प्रभावी कीमत 1649 रुपये होगी। वहीं एक्वा ए4 और एक्वा एस 3 की प्रभावी कीमत क्रमश: 1999 रुपये और 4379 रुपये होगी। एयरटेल ने कहा है कि उसने अपने ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ पहल का विस्तार करते हुए इंटेक्स के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ऐसा गठजोड़ सेलकॉन और कार्बन के साथ पहले ही कर चुकी है।

कंपनी की इस पहल को रिलायंस जियो के स्मार्ट फीचरफोन जियोफोन को टक्कर देने वाला माना जा रहा है। जियोफोन को 1500 रुपये की रिफंडेबल जमा राशि में खरीदा जा सकता है। वोडाफोन सहित कई अन्य मौजूदा कंपनियां भी इस तरह की बंडल वाली पेशकश लेकर आयी हैं। इस पेशकश के तहत इंटेक्स के नये 4जी स्मार्टफोन एक्वा लायंस एन1 की प्रभावी कीमत एयरटेल ग्राहकों के लिए 1649 रुपये रहेगी।

इसकी बाजार में कीमत 3799 रुपये है। इस डुअल सिम 4जी स्मार्टफोन में एमटीके चिपसैट, 4 ईंच स्क्रीन, 2 एमपी कैमरा, 1 जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी है। ग्राहकों को एक्वा लायंस एन1 के लिए 3149 रुपये का अग्रिम भुगतान करना होगा।

इस नये 4जी स्मार्टफोन में एयरटेल की ओर से 169 रुपये का मासिक पैक भी है। ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपये के लगातार 36 मासिक रीचार्ज कराने होंगे।

18 महीने के बाद ग्राहकों को 500 रुपये का और 36 महीने पूरे होने के बाद 1000 रुपये रिफंड मिलेगा और इस तरह उन्हें कुल-मिलाकर 1500 रुपये की नकदी वापस होगी।

इंटेक्स एक्वा ए4

ग्राहक अपनी मर्जी के प्लान भी चुन सकते हैं। इसी तरह इंटेक्स एक्वा ए4 की प्रभावी कीमत 1999 रुपये रहेगी जबकि इसकी बाजार कीमत 4999 रुपये है। इसमें एक जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी है। इसमें पांच एमपी का कैमरा है।

इंटेक्स एक्वा एस 3

वहीं इंटेक्स एक्वा एस 3 की प्रभावी कीमत 4379 रुपये रहेगी। बाजार में यह 6649 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसमें पांच इंच डिस्प्ले, 2जीबी रैम और 16जीबी मेमोरी है।

ये भी पढ़े: WhatsApp के नए अपडेट से चैट में चलेगा यूट्यूब वीडियो

Facebook Comments
SOURCEप्रभात खबर
Previous articleपटना में कोहरा गायब, रांची में छाए हल्के बादल
Next articleबड़ा झटका: लालू यादव परिवार की 45 करोड़ की संपत्ति जब्त
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.