मधेपुरा में भाई ने जान गंवाकर बहन को अगवा होने से बचाया
मधेपुरा में एक भाई ने अपनी जान गंवाकर बहन को किडनैप होने से बचा। लिया। हादसे में उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गई।
शाहपुर पंचायत अंतर्गत भंवरा टोला में रविवार की देर रात बदमाशों ने गोली मारकर युवक सुकराती ऋषिदेव (27) की हत्या कर दी। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई सुकराती की चाची को पटना रेफर किया गया है। अपराधी तीन बाइक से सुकराती की बहन नूतन कुमारी (18) को अगवा करने पहुंचे थे। भाई व परिवार के लोगों के विरोध करने पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना पर एसपी विकास कुमार ने मौके पर पहुंचकर पूरी जानकारी ली।
तीन बाइक पर सवार 7 अपराधी रविवार की आधी रात को ग्रामीण दिलीप ऋषिदेव के घर पर पहुंचे। दिलीप की बेटी नूतन कुमारी को अगवा कर घर से ले जाने लगे। नूतन के चीखने पर घर के सभी लोग जाग गए। भाई सुकराती ऋषिदेव बहन को बचाने के लिए उन लोगों से उलझ गए। इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर सुकराती की हत्या कर दी। हालांकि मौका पाकर नूतन बदमाशों के चंगुल से भाग निकली। शोर होने पर लोगों को आते देख अपराधी बाइक से भागने लगे। सुकराती के चाचा बिरन ऋषिदेव और चाची नीलम देवी ने बांस लेकर अपराधियों को रोकने की कोशिश की। अपराधियों ने उन पर भी गोली चला दी। गोली लगने से चाची नीलम देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
सूचना पर थाना पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपराधियों की गोली से जख्मी नीलम देवी को सदर अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया।