15 दिसंबर से शुरु हो रहा है खरमास, मांगलिक कार्यों पर रहेगी रोक

मांगलिक कार्यों पर 15 दिसंबर से विराम लग जायेगा। 14 जनवरी तक यह विराम रहेगा। ऐसा खरमास के कारण होगा। इस वर्ष खरमास 15 दिसंबर को आधी रात के बाद तीन बजकर एक मिनट पर शुरू होगा। उस समय सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य धनु राशि में 14 जनवरी की दोपहर एक बजकर 47 मिनट तक रहेंगे।

नवग्रहों में सूर्य का प्रमुख स्थान है। सूर्य प्रत्येक माह राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य जब वृश्चिक राशि से धनु में प्रवेश करते हैं, तब उस मांगलिक कार्य नहीं होते। शनि पहले से ही धनु राशि में हैं। 15 दिसंबर के बाद सूर्य और शनि के एक साथ धनु राशि में होने से कई अप्रत्याशित घटनाएं देखने-सुनने को मिले सकती हैं।

ग्रह चाल

15 दिसंबर को आधी रात के बाद 03:01 बजे सूर्य करेंगे राशि परिवर्तन

14 जनवरी को मध्याह्न 01:47 बजे तक धनु राशि में रहेंगे भगवान सूर्य

Facebook Comments
Previous article28 MP और 142 MLA पर दर्ज हैं गंभीर मामले, फास्ट ट्रैक कोर्ट की घोषणा से उड़ी नींद
Next articleमैट्रिक परीक्षा-2018 का आज से भरा जायेगा फॉर्म, यहां करें क्लिक
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.