Electricity in every house | The-Bihar-News

2018 का तोहफा: बिहार में हर घर को मिलेगी बिजली, 39073 गांव जगमगाएंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के हर घर में बिजली कनेक्शन दिसंबर, 2018 तक दे दिया जाएगा। अप्रैल, 2018 तक हर टोले में बिजली पहुंच जाएगी। वह सभी गांवों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के मौके पर बुधवार को अधिवेशन भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने 3030.52 करोड़ रुपए की ऊर्जा विभाग की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 में सत्ता संभालने के बाद से ही उन्होंने बिजली की बेहतरी के लिए काफी प्रयास किये। उस समय माहौल ऐसा बन गया था कि बिहार के लोगों में उम्मीद नहीं थी कि छोटे शहरों और गांवों में भी बिजली आएगी। हर तरह की तैयारी हमलोगों ने की। एक तरफ बिजली उत्पादन पर जोर तो इसके वितरण के लिए भी बड़े पैमाने पर काम हुए। जो भी कहा, उसे पूरा किया। स्लोगन के तौर पर कुछ नहीं कहा।

उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगे का लक्ष्य समय पर पूरा करें। मैं गावों में घूमता हूं और कोई कार्य समय पर पूरा नहीं होता देखता हूं, तो पीड़ा होती है। कहा कि खुशी की बात है कि बिहार की हर घर बिजली योजना को केंद्र ने भी अपनाया है। इसके तहत बिहार को भी केंद्रीय मदद मिलेगी। इससे बिहार सरकार का कुछ पैसा बचेगा, जो ऊर्जा के अन्य कार्य में लगेगा।

कितने गांवों में बिजली-
39073 गांव हैं कुल बिहार में
2747 गांव में बिजली नहीं थी 2015 में
2310 गांव में बिजली पहुंचाई गई 2015-16 व 2016-17 में

Facebook Comments
Previous article…और खामोश रहे बिहारी बाबू, लंबे समय बाद दिखे थे किसी सार्वजनिक समारोह में
Next articleबिहार: दूसरे चरण की समीक्षा यात्रा आज से शुरू करेंगे नीतीश
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.