होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, चार युवतियां संग तीन युवक गिरफ्तार
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला, उसके दूसरे पति और बेटा सहित चार बंगाली लड़कियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापामारी के दौरान तीन अन्य युवकों को भी पकड़ा है, जो वहां लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना इलाके की है. यहां काफी लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था. जिसके बारे में मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी. गिरफ्तार महिला अहियापुर थाना इलाके में एन एच-57 के पास आनंद विहार होटल चलाती है. महिला दूर दराज इलाके से लड़कियों को मंगवाती थी और धंधा करवाती थी. पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक सामान के साथ बीस हजार रुपये भी बरामद किए. गिरफ्तार की गईं लड़कियों ने इस धंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की. लड़कियों ने बताया कि एक रात में महिला उनके पास चार से पांच ग्राहकों को भेजती थी.
सेक्स रैकेट चला रही महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह लड़कियों से धंधा करवाने के बदले ग्राहक से मिली रुपये में से आधी रकम ले लेती है. लड़कियों को प्रति धंधा दो सौ से तीन सौ रुपये और खाने रहने की सुविधा देती है.
रैकेट चलाने वाली महिला ने कहा कि अहियापुर इलाके में कई स्थानों पर यह धंधा चल रहा है. महिला ने बताया कि इसमें कई सफेदपोश भी शामिल हैं, जो बंगाल से युवतियों को बुलाकर ग्राहकों के पास भेजते हैं. लड़कियों का इस्तेमाल फंसा हुआ काम करवाने के लिए भी किया जाता है. अहियापुर थाना पुलिस इन लड़कियों से पूछ ताछ कर रही है ताकि अन्य स्थानों पर चल रहे धंधे पर रोक लगाई जा सके.