भागलपुर : सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूबे 2 इंजीनियरिंग छात्र
सेल्फी लेने के क्रम में रविवार की शाम भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्रों के फिसल जाने से दोनों गंगा नदी में डूब गये. सूचना पाने के बाद एसडीआरएफ के कमांडेंट गणेशजी ओझा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों के साथ देर रात तक डूबे छात्रों की तलाश की, लेकिन अंधेरा होने के कारण हो रही परेशानियों को लेकर एसडीआरएफ ने रात में अपना ऑपरेशन रोक दिया और सुबह फिर से ऑपरेशन चलाया.
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकंड इयर मैकेनिकल के छात्र रुपेश कुमार और हिमांशु प्रसाद का शव बाहर निकाला गया. रूपेश कुमार मोतिहारी का रहने वाला था, जबकि हिमांशु प्रसाद सबौर का ही रहने वाला था. दोनों छात्रों के डूबने के कारण परिजन काफी परेशान रहे. ऑपरेशन के दौरान एसडीआरएफ के साथ जीरो माइल थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस सदल बल के साथ मौजूद रहे.
दोनों शवों के बाहर निकलने के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.