पटना में बुजुर्ग की हत्या करने के बाद शव को रेल ट्रैक पर फेंका
राजधानी पटना में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला शहर के दीघा इलाके का है जहां एक शख्स की हत्या कर दी गई.
55 साल के इस बुजुर्ग की हत्या करने के बाद अपराधियों ने लाश को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया और फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने लाश को देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.
हालांकि पटना पुलिस ने इसे रेल पुलिस का मामला बताया है. डीएसपी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि मृतक के पेट मे गहरे जख्म के निशान हैं और ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या कहीं और करने के बाद शव को फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
Facebook Comments