आरा पुलिस ने 210 ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार
आरा की नगर थाने की पुलिस ने सोमवार को एक सुनसान घर में छिपाकर रखे 210 ग्राम हेरोइन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन के साथ मौके से 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाने की पुलिस ने इलाके के शीतल टोला मुहल्ला स्थित एक सूनसान घर में कचरे में छिपाकर रखे 210 ग्राम हेरोइन के साथ देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. बरामदगी के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस पूछताछ में लगी है. बरामद हेरोइन की खेप की कीमत लाखों में बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर बरामद हेरोईन को तस्करों ने आरा में बेचने के लिए गंदगी के बीच छिपाकर रखा था जिसे समय रहते पुलिस ने बरामद कर लिया.फिलहाल बरामद हेरोइन की खेप वहां कैसे पहुंची और इसके पीछे कौन शामिल है, इसकी तफ्तीश में पुलिस लगी है.