खगड़िया : देश की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था (स्व वित्त पोषित) मारवाड़ी युवा मंच की खगड़िया शाखा द्वारा आगामी 30 जून को 11 गरीब असमर्थ जोड़ों का विवाह कराने संकल्प लिया गया है| इस विवाह आयोजन में हर समाज के लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद करने की बात कही है| खगड़िया शाखा के अध्यक्ष श्री दीपक बजाज ने बताया कि सभी 11 जोड़ों को दैनिक जीवन में उपयोगी हर वस्तु 6 माह के राशन के साथ उपहार स्वरूप भेंट की जायेगी| इस आयोजन के लिए एक विशेष कार्यसमिति का गठन किया गया एवं श्री संजय खन्डेलिया जी को कार्यक्रम संयोजक नियुक्त किया गया|
इस आयोजन के विषय में अधिक जानकारी एवं सहयोग के लिए सम्पर्क करें..
दीपक बजाज : 9835456789
संजय खन्डेलिया : 9431460000
Facebook Comments