गाँधी मैदान में 3 करोड़ की लगत से बनेगा दो लेन का जॉगिंग ट्रैक
गाँधी मैदान में सुबह टहलने वालो के लिए खुशखबरी है। गाँधी मैदान के अंदर ही करीब पौने दो किलोमीटर लम्बाई में दो लेंन का कच्चा जॉगिंग ट्रैक(jogging track) बनेगा। आयुक्त आनंद किशोर ने रविवार को यह जानकारी दी। कच्चा जॉगिंग ट्रैक बनाने में करीब 3 करोड़ 4 लाख की लागत आएगी। जॉगिंग ट्रैक बनाने के दौरान किसी भी पेड़ की कटाई नहीं की जाएगी। अभी के मौजूदा ट्रैक के बगल में १२ फ़ीट चौड़ा जॉगिंग ट्रैक होगा जिसका कुछ ट्रैक टेढ़ा-मेढ़ा होगा ताकि जॉगिंग करते वक्त लोगो को टहलने व घूमने में रोमांच आ सके। यह ट्रैक 6-6 फ़ीट में दो लेन का बनाया जायेगा और बीच में डिवाइडर होगा।
-
जॉगिंग ट्रैक कच्चा पाथवे रहेगा, साथ ही लाइटिंग की व्यवस्था भी रहेगी।
-
पहले से बने पाथवे पर लगेगी टाइल्स, बैठने को बनेंगे 70 बेंच।
-
03 जुलाई को गाँधी मैदान में जॉगिंग ट्रैक स्थल का निरिक्षण कर डिज़ाइन को दिया जायेगा अंतिम रूप।
आगे देखे: कैसा होगा जॉगिंग ट्रैक
Facebook Comments