बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 63वीं मुख्य परीक्षा 12 जनवरी से
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं मुख्य (लिखित) परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है। बीपीएससी की 63वीं मुख्य परीक्षा अगले वर्ष जनवरी में होगी। साथ ही बताया गया है कि परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में आयोजित की जायेगी।
जानकारी के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग ने 63वीं मुख्य (लिखित) परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा 12 जनवरी, 13 जनवरी, 15 जनवरी और 17 जनवरी को होगी। यह परीक्षा सिर्फ एक ही पाली में दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच आयोजित की जायेगी। बीपीएससी द्वारा जारी शिड्यूल के मुताबिक, 12 जनवरी को पहले दिन सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। दूसरे दिन 13 जनवरी को सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र और 15 जनवरी को सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र की परीक्षा होगी। वहीं, आखिरी दिन 17 जनवरी को ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी। मालूम हो कि 63वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4257 परीक्षार्थी सफल हुए थे।