धूल, कचरा और वाहनों के प्रदुषण की जकड़ में बिहार के 3 शहर

पटना : बिहार में पटना, मुजफ्फरपुर के बाद अब गया शहर की हवा भी प्रदूषित हो गयी है। हालांकि गया की हवा अभी तक कई बार मध्यम श्रेणी की दर्ज की जाती रही है। फिलहाल एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक पटना, मुजफ्फरपुर की हवा ‘कष्टदायक’ और गया की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी की रही। इन शहरों का इंडेक्स वैल्यू क्रमश: 405, 403 और 313 रहा।

प्रदुषण पर अभी रोक नहीं लगा तो पटना का हाल भी दिल्ली जैसा ही होगा

जानकारी के मुताबिक देश के 65 से अधिक शहरों की हवा की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग की जा रही है। इसमें पटना की हवा पिछले कुछ माह से लगातार खराब दर्ज हो रही है। इन तीनों शहरों की हवा को सबसे ज्यादा प्रभावित धूल, कचरा और वाहनों के धुएं से निकलने वाले रासायनिक तत्वों ने प्रभावित किया है।

Facebook Comments
SOURCEप्रभात खबर
Previous articleकेंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा
Next articleपटना में छह लाख घरों को मिलेगा स्वच्छ पानी, फ्लोराइड युक्त पानी से मिलेगी निजात
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.