पटना के उभरते युवा गायक अविनाश त्रिपाठी के नए गाने का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। ये गाना 1 मार्च को आस रेकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होगा। ट्रेलर लॉन्च होते ही ये गाना सुर्खियां बटोर रहा है और इस खबर के लिखे जाने तक 1500 से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है।
इस गाने को गाया है अविनाश त्रिपाठी एवं जिज्ञासा राय ने। गाने के बोल और संगीत सत्यम के हैं। रिकॉर्डिंग एवं मिक्सिंग की गई है ए के हार्मोनी के द्वारा। म्यूज़िक से सजाया है जी-वन एवं सुशांत अस्थाना ने। प्रोडक्शन टीम में हैं राजेश त्रिपाठी, स्नेह खन्ना और हनी। पोस्ट प्रोडक्शन का काम किया है खालसा प्रोडक्शन ने।
इस गाने की निर्देशक हैं कृतिका गुप्ता और साथ ही उन्होंने इसमें अविनाश त्रिपाठी के संग अदाकारी भी की है। दी बिहार न्यूज से बात चीत में कृतिका ने बताया कि इस गाने की शूटिंग बनारस में हुई है। उन्होंने बताया कि ये नए कांसेप्ट पर आधारित गाना है। जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। इस गाने से जुड़े सभी लोग बिहार के ही हैं और गाने की रिकॉर्डिंग से लॉचिंग सब बिहार में ही हुआ है।