SSC MTS result 2019: एसएससी एमटीएसस परीक्षा पेपर-1 का रिजल्ट जल्द होने वाला जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

SSC MTS result 2019: एसएससी एमटीएसस परीक्षा पेपर-1 का रिजल्ट जल्द होने वाला जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे चेक

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) पहले चरण के मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे आज जारी हो सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले आयोग एसएससी एमटीएस परीक्षा के परिणाम 25 अक्टूबर को जारी करने वाले थे। लेकिन किसी वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई। अब नतीजे 5 नवंबर को जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि इस परीक्षा में भारी संख्या में उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया है।
अभ्यार्थी मल्टी टास्किंग स्टाफ भर्ती परीक्षा के नतीजे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे। इसमें क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को सरकारी मंत्रालयों और विभागों में नौकरी मिलेगी।
 रिजल्ट देखने के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
इसके बाद  होमपेज पर दिए PDF फाइल को डाउनलोड करने के बाद सेव कर लें। जिससे आप आसानी से इससे अपना नाम और रोलनंबर चेक कर सकें।
इसके बाद इस पीडीएफ में Ctrl+F” की प्रेस करके अपना नाम और रोल नंबर डालें और रिजल्ट चेक करें।सेकेंड स्टेज की परीक्षा 24 नवंबर को आयोजित की जाएगी। 6 सितंबर 2019 को एसएससी ने इस परीक्षा की आंसर की जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 थी। पहले आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2019 थी जिसे बढ़ाकर 12 सितंबर 2019 कर दिया गया था। टीयर 1 परीक्षा को पास करने वाले आवेदकों को टीयर 2 और फिर टीयर 3 परीक्षा में हिस्सा लेना होगा। आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों की मानें तो इस परीक्षा में करीब 19.18 लाख उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। यह परीक्षा 2 अगस्त से 22 अगस्त के बीच आयोजित की गई थी। 39 शिफ्ट में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। एमटीएस जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी की नॉन गजैटिड नॉन मैनिस्ट्रैरियल पोस्ट है।
Facebook Comments
SOURCEhindustan
Previous articleसफर पर संकट: इधर ट्रेन टिकट की मारामारी, उधर सड़कों पर जाम
Next articleLJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने चिराग पासवान, पिता रामविलास ने की ताजपोशी
Awadhesh Das is a multimedia professional having expertise in VFX and 3D Animation. He is a classically trend singer and musician. He loves playing Keyboard and flute. He is a part time blogger and likes reading a lot.