सीबीएसई (CBSE) ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए स्कूलों को दिया यह अहम निर्देश

important instruction for cbse practical exam

सीबीएसई ने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए स्कूलों को दिया यह अहम निर्देश

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 15 फरवरी को होने वाली बोर्ड की थ्योरी परीक्षा से पहले एक जनवरी से सात फरवरी के बीच होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा (प्रैक्टिकल) में पारदर्शिता को लेकर परिपत्र जारी किया है।

ऐसा पहली बार है कि स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रयोगात्मक परीक्षा की परीक्षक के साथ फोटो सीबीएसई के लिंक पर डाले। बोर्ड ने कहा है कि यह चित्र समूह में, स्पष्ट फोटो, तिथि और निर्धारित समय की जानकारी बोर्ड द्वारा भेजे गए एप लिंक से अपलोड करेंगे। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने इसे बोर्ड परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर उठाए महत्वपूर्ण कदमों में से एक बताया है।

आने वाले समय में बेहतर परीक्षा संपन्न कराने के लिए और कदम उठाए जा सकते हैं।

योगात्मक परीक्षा के बाद अंक अपलोड करना होगा बोर्ड ने स्कूलों में आयोजित होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा के ठीक बाद दिए गए अंक को बोर्ड के लिंक पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि अंक अपलोड करते समय, स्कूल यह सुनिश्चित करेंगे कि सही अंक अपलोड किए जाएं, क्योंकि अंक अपलोड किए जाने के बाद अंक में कोई सुधार नहीं होगा। स्कूलों को अंक देते और अपलोड करते समय प्रयोगात्मक और प्रोजेक्ट के लिए आवंटित अधिकतम अंक को ध्यान में रखना चाहिए।

Facebook Comments
Previous articleBihar Museum Scam : बिहार म्यूजियम घोटाले के बाद 8 कर्मी नौकरी से हटाए गए
Next articleजीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग हुए, बिहार व झारखंड में चुनाव अकेले लड़ेंगे
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.