बिहार के 22 जिले कोरोना से प्रभावित, 28 नए पॉजिटिव मिले, राज्य में Covid-19 संक्रमितों की संख्या 251 हुई

बिहार में शनिवार रात तक कोरोना के 28 नए मरीजों की पहचान हुई है। राज्‍य में अब कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 251 तक पहुंच गई है। 28 नए पॉजिटिव केस में 7 पटना, 6 कैमूर, 5 बक्‍सर, 3 मुगेर, 2 रोहतास व आरा, सारण, वैशाली, अरवल और गया के एक-एक मरीज शामिल हैं। कोरोना से 22 जिले अबतक प्रभावित हो चुके हैं। बिहार में 45 मरीज स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घर लौट चुके हैं।

संक्रमण की चेन रोकने को जिलों की कार्य योजना बनाएं : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिलों में पाये जा रहे पॉजिटिव केसों के आधार पर कोरोना संक्रमण की चेन रोकने के लिए वहां की कार्ययोजना बनाएं। पॉजिटिव मामलों की चेन को ट्रेस कर शीघ्रता से कॉन्टैक्ट चेन की पहचान करें और सैंपल लेकर उनकी जांच कराएं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को मुख्य सचिव एवं वरीय अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण के संबंध में ताजा स्थिति की जानकारी ली और इससे बचाव के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। साथ ही कई निर्देश दिए।

बिहार में आइसोलेशन और क्वारंटाइन का दिख रहा असर
विभागीय सूत्रों की मानें तो बिहार में लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में लोगों को क्वारंटाइन और आइसोलेशन में रखे जाने का भी असर दिख रहा है। लॉकडाउन के दौरान पीड़ितों के संपर्क में आने से जो खुद को नहीं बचा सके और सतर्कता नहीं बरती, वही बड़ी कोरोना से पीड़ित हुए हैं।

दी बिहार न्यूज़ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Facebook Comments
Previous articleबिहार के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम, 1200 कोरोना संदिग्धों की आ सकती है रिपोर्ट
Next articleलॉकडाउन खत्म होने के बाद भी बिहार में सभी सेवाएं तुरंत शुरू होने की उम्मीद नहीं
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.