Bihar Board 12th Result 2020: बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटिनी के लिए 8 मई से करें आवेदन
Bihar Board Inter Scrutiny 2020 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) 12वीं के ऐसे छात्रों को स्क्रूटिनी का अवसर देने जा रहा है जो अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हैं। स्क्रूटिनी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवारों को 25 मई तक biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एप्लाई करते समय प्रति विषय के हिसाब से 70 रुपये देने होंगे।
बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, ‘इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में सम्मिलित परीक्षार्थी अगर अपने किसी एक विषय या सभी विषयों में मिले अंक से संतुष्ट नहीं हैं, तो वे संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटिनी के लिए समिति की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर दिनांक 08 मई से 25 मई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।’
24 मार्च को ही जारी हुआ था बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 24 मार्च को ही इन्टरमीडिएट का रिजल्ट ( Bihar Board 12th Result or Bihar Board Inter Result 2020) जारी कर दिया था। इस बार 80.44 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल रहे। पिछले साल 79.76 प्रतिशत विद्यार्थी इंटरमीडिएट परीक्षा में बाजी मारी थी। इस तरह इस साल 0.68 प्रतिशत अधिक रिजल्ट रहा। इंटर परीक्षा में छात्राओं का एक बार फिर जलवा रहा। विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में अव्वल रही। वहीं वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476(95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474(94.80 फीसदी) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए।