बिहार में ग्रामीण कार्य विभाग में बंपर बहाली होगी। विभागीय स्तर पर ग्रामीण सड़कों की मरम्मत के लिए जूनियर इंजीनियर सहित अन्य पदों पर बहाली का खाका तैयार किया गया है। कुल 9570 पदों पर बहाली होनी है। राज्य कैबिनेट से मंजूरी लेने के बाद बहाली की अधियाचना संबंधित आयोग को भेजी जाएगी।

नियमित बहाली पर सरकार को सालाना 300 करोड़ से अधिक का खर्च आएगा। विभागीय अफसरों के अनुसार विभाग के अधीन 1070 सेक्शन हैं। हर सेक्शन में एक जूनियर इंजीनियर, एक सर्वेयर जो आईटीआई उतीर्ण होंगे, एक वर्क सरकार, लोअर डिविजन क्लर्क व एक कार्यालय अनुसेवक की बहाली होगी। इस हिसाब से बिहार में 5350 कर्मियों की जरूरत होगी। इन पदों पर मात्र 1070 पद ही सृजित हैं। इसे देखते हुए विभाग ने 4280 पद सृजित करने का निर्णय लिया है।

Facebook Comments
Previous articleजमीन संबंधी हर तरह की जानकारी ‘बिहारभूमि’पर, दाखिल-खारिज, एलपीसी से लेकर सारी सुविधाएं मिलेंगी, जमाबंदी पंजी भी देख सकेंगे
Next articleनीतीश सरकार की पहल, अब सड़क दुर्घटना के घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेगा एंबुलेंस का किराया
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.