बिहार के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में जल्द 6296 नये डॉक्टरों की तैनाती होगी। स्वास्थ्य विभाग को नियमित नियुक्ति के तहत नए डॉक्टरों की सेवा प्राप्त होगी। इनमें 3706 विशेषज्ञ डॉक्टर और 2590 सामान्य डॉक्टर शामिल हैं।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने में अधिक संख्या में डॉक्टरों की तैनाती से काफी मदद मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग जल्द ही इन डॉक्टरों की सेवा सरकारी अस्पतालों में किए जाने को लेकर तैयारी कर रहा है। चिकित्सकों की आवश्यकता व उपलब्धता के आधार पर सभी डॉक्टरों को अलग-अलग अस्पतालों में तैनात करने का निर्णय लिया गया है।

आयोग से अनुशंसा मिलते ही डॉक्टरों का पदस्थापन होगा
विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से तकनीकी सेवा चयन आयोग को नए डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर अधियाचना भेजी गयी थी। तकनीकी सेवा आयोग ने डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है। आयोग से डॉक्टरों की नियुक्ति की अनुशंसा प्राप्त होते ही सभी डॉक्टरों का पदस्थापन विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कर दिया जाएगा।

 

Facebook Comments
Previous articleअगस्त में दिखेगा कोरोना की तीसरी लहर का कहर, अक्टूबर में पहुंचेगी पीक पर, रिपोर्ट में खुलासा
Next articleलगातार बारिश से बिहार की कई नदियों में उफान, नालंदा व गया में तटबंध टूटे
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.