बॉलीवुड सिंगर व अभिनेता यो यो हनी सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। सिंह की पत्नी शालनी तलवार ने उनके व उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा रोकथाम कानून के तहत अदालत में याचिका दाखिल कर उनपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। अदालत ने इस मामले में अभिनेता हिरदेश सिंह उर्फ हनी सिंह एवं अन्य को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
तीस हजारी स्थित चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट तान्या सिंह ने इस मामले में गायक हनी सिंह को पेश होकर 28 अगस्त तक जवाब देने को कहा है। याचिका में तलवार ने आरोप लगाया है कि वह स्वयं को बाड़े में बंद जानवर की तरह महसूस करती है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके साथ घर में क्रूर व्यवहार किया जाता है। तलवार की ओर से अधिवक्ता संदीप कपूर और अपूर्ण पांडे ने अदालत को बताया कि शादी के बाद से ही उनके मुवक्किल के साथ मारपीट किया जा रहा है। अधिवक्ता ने बताया कि इस मामले में अदालत ने हनी सिंह को नोटिस जारी किया।
अधिवक्ता ने बताया कि अदालत ने अगले आदेश तक सिंह व उनके परिवार को याचिकाकर्ता शालिनी तलवार के साथ संयुक्त स्वामित्व वाली संपत्ति, स्त्रीधन आदि को किसी भी प्रकार से बेचने या किसी तीसरे पक्ष का अधिकार देदे पर रोक लगा दी है। याचिका में तलवार ने अपने पति के अलावा अपनी सास भूपिन्द्र कौर, ससुर सरबजीत सिंह व ननद स्नेहा सिंह को पक्षकार बनाया है। लेकिन अदालत ने अभी सिर्फ सिंह को नोटिस जारी किया है।
प्रताड़ना के बदले 20 करोड़ रुपये की मांग
अदालत में घरेलू हिंसा कानून के तहत याचिका दाखिल करते हुए शालनी तलवार ने प्रताड़ना के बदले पति से 20 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति रकम की मांग की है। इसके अलावा, कानून के तहत आवास की मांग की है और अदालत से इसके लिए हनी सिंह को हर महीने 5 लाख रुपये भत्ता देने का आदेश देने की मांग की है।
स्कूल के दौरान हो गया था प्यार
याचिका में शालिनी तलवार ने याचिका में कहा है ‘हनी सिंह और वह दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। उन्होंने कहा है कि स्कूल में ही उनके बीच प्यार हो गया। तलवार ने अदालत को बताया कि 2003 में उसने स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2008 में चाटर्ट एकाउंटेंट की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद नोएडा के एक फर्म में नौकरी करने लगी। याचिका में कहा है कि करीब दस साल तक चले लव अफेयर के बाद मार्च 2010 में सगाई हुई और 23 जनवरी 2011 को सरोजनी नगर स्थित गुरुद्वारे में उनकी हनी सिंह के साथ शादी हो गई।
सिंह पर ड्रग्स लेने का आरोप
याचिका में तलवार ने कहा कि उनके पति हनी को संगीत का शौक था और उसने उन्हें हमेशा आगे बढ़ने में मदद किया। साथ ही कहा है कि उनके पति को ‘यो यो हनी सिंह के गाने से ख्याति मिली। साथ ही कहा कि विवाह के बाद वे हनीमून के लिए मारीसिस गए लेकिन वहां उनके पति का रवैया पूरी तरह से बदल गया। साथ ही कहा कि इसके बाद उसके साथ बुरा व रुखा बर्ताब करने लगा। याचिका में तलवार ने आरोप लगाया कि वहां पर अत्याधिक शराब पीने के साथ-साथ ड्रग्स का भी सेवन करने लगा। यहां तककी पूरा दिन-रात होटल से बाहर रहता था। उसके पूछने पर हनी सिंह ने कहा वह यो यो हनी सिंह है और उससे कोई कुछ नहीं पूछ सकता। याचिका में कहा कि इसके बाद पिटाई भी की।
कई महिलाओं से संबंध होने का आरोप
तलवार ने याचिका में आरोप लगाया है कि देश-विदेशों में स्टेज शौ व अन्य कार्यक्रमों के उनके पति हनी सिंह के कई महिलाओं से संबंध बने और इसके साथ ही उनकी प्रताड़ना भी बढ़ती गई। याचिका में सिंह के अलावा उनके परिवार के सदस्यों पर भी शारीरिक प्रताड़ना, मौखिक, मानसिक प्रताड़ना देने का आरोप लगाया।