पटना : फुलवारीशरीफ में एक व्यक्ति को कूच-कूच कर मार डाला
फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना के आसपास हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। फुलवारीशरीफ में तीन दिनों में हत्या की दूसरी वारदात से लोग हैरान हैं। शुक्रवार की अहले सुबह गोनपुरा सूर्य मंदिर के चबूतरे पर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव देख कर ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी। शव की शिनाख्त गोनपुरा दरगाह पर निवासी राजमिस्त्री का काम करनेवाले दिलीप पासवान के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी, पांच बेटियां और एक बेटे का रो-रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस दी। मंदिर से चंद कदम दूर दक्षिण वाले पईन पर हत्या की गयी है। बदमाशों ने दिलीप के सिर पर किसी भारी वस्तु या रड से वार कर या कूच-कूच कर उसकी हत्या कर दी है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जरिये अपराधियों तक पहुंचने में जुटी है। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से लड़ाई या दुश्मनी नहीं थी। रात करीब बारह बजे के आसपास वह टहलते हुए देखा गया था। दिलीप पासवान के शव को पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। साथ ही तत्काल सहायता मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी गयी है।
ये भी पढ़े: बिहार बोर्ड : परीक्षा सबसे पहले, रिजल्ट में देरी, एक-दो दिन में होगा रिजल्ट की तारीख को लेकर फैसला