‘आस रेकॉर्ड्स’ का ‘वज़ह- ए डिवाइन लव’ सॉन्ग यूट्यूब पर मचाया धमाल
पटना । सिंगर अविनाश त्रिपाठी और जिज्ञासा राय का वीडियो सॉन्ग ‘वज़ह- ए डिवाइन लव’ यूट्यूब पर कुछ ही दिनो मे एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘वज़ह ‘ सॉन्ग में कृतिका और अविनाश को फीचर किया गया है जबकि सॉन्ग अविनाश और जिज्ञासा ने गाया है। इस वीडियो सॉन्ग को अविनाश के यूट्यूब चैनल ‘आस रेकॉर्ड्स’ से एक मार्च को अपलोड किया गया था।
इस गाने कि पूरी वीडियो वाराणसी के अनेको जगहो पर फिल्माया गया था। इस गाने के बोल ‘सत्यम’ ने लिखे है जबकि धुन ‘जीवन प्रकाश और सुशांत अस्थाना’ ने दिया है। गाने कि रेकॉर्डिंग पटना के ‘ए के हार्णौम्य स्टुडिओ’ मे ‘आलोक झा’ द्वारा किया गया है। इस गाने कि पटकथा ‘ कृतिका गुप्ता’ ने किया है जबकि केमरा पर ‘राज़ त्रिपाठी’ ने संजय और उनकी टीम का साथ दिया है। इस वीडियो को बनाने मे ‘राजा त्रिपाठी और स्नेह खन्ना’ का भी योगदान रहा है। अविनाश त्रिपाठी का ये पहला हिन्दी वीडियो सॉन्ग है। उनके कुछ कवर सॉन्ग यूट्यूब पर आस रेकॉर्ड्स चेनेल पर अपलोड है।
उनका दावा है कि ये गाना उनके सफलतम गानों में से एक है।
Facebook Comments