मिस्टर 360 ने क्रिकेट को कहा अलविदा
आईपीएल का मजा ले रहे क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर आ गयी। वर्ल्ड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ए बी डिविलियर्स ने क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया। ए बी डिविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के एक धुरंधर बल्लेबाज़ है जिनका कोई मुकाबला नहीं है।एक बेहतरीन बल्लेबाज के साथ ही वे एक शानदार विकेट कीपर भी रह चुके हैं। 23 मई को 34 वर्षीय डिविलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। अपने सन्यास का ऐलान करते हुए डिविलियर्स ने कहा कि 14 साल लंबे क्रिकेट सफर को समाप्त करने का यह सही समय है।अब वक्त आ गया है कि मैं अपने क्रिकेट करियर को आराम दूँ। ईमानदारी से कहूं तो मैं अब थक गया हूं।
साथ ही एबी ने ये भी कहा कि यह समय दूसरे युवा खिलाड़ियों को मौका देने का है। ये मेरे लिए एक मुश्किल निर्णय है और ये फैसला मैंने काफी सोच समझकर लिया है। मैं घरेलू क्रिकेट के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा। एबी डिविलियर्स ने एक वीडियो संदेश के जरिये अपनी टीम और अपने फैंस के समर्थन के लिए शुक्रिया अदा भी किया।
एबी डिविलियर्स के उपलब्धियां
डिविलियर्स के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है।एबी डिविलियर्स का क्रिकेट वर्ल्ड कप में बेहद शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने वर्ल्ड कप में 23 वनडे मैच खेले है। इन 23 मैचों में 63.52 की औसत से 1207 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। डिविलियर्स का वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में 162 नॉट आउट सर्वोच्च वर्ल्ड कप स्कोर रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है।
इन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे का सर्वाधिक स्कोर 176 रन है।
डिविलियर्स ने अपने देश के लिए टी20 में 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं। इस फॉरमेट में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है।
मात्र 16 गेंदों में अर्धशतक बनाने का रिकार्ड
सबसे तेज़ अर्धशतक और शतक बनाने का भी रिकॉर्ड इनके नाम है। इन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 गेंदों में अर्धशतक जड़कर वनडे में सबसे तेज फिफ्टी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 18 जनवरी 2015 को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस वनडे मैच में सबसे तेज फिफ्टी लगाई थी उसी को शतक में बदल दिया। डिविलियर्स ने 31 गेंदों में शतक जड़ दिया जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यहीं नही सबसे तेज़ वनडे 150 का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है। 27 फरवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में सिर्फ 64 गेंदों पर 150 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इन्होंने वनडे क्रिकेट में 200 छक्के जड़े है। ऐसा करने वाले ये अपने देश के पहले और दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स के नाम इस वक्त वनडे में 204 छक्के दर्ज हैं।
अपने इन्हीं उपलब्धियों के कारण ये मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर है। ये रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से आईपीएल भी खेल चुके है। आईपीएल में भी इन्होंने हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ही दिया है। इनका यूं अचानक सन्यास लेने का फैसला न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के लिए बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए दुख की बात है।
ये भी पढ़े: विशेष रिपोर्ट : एक दिन से एक महीने तक के मुख्यमंत्री