अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दानापुर द्वारा सैंकड़ो की संख्या में युवाओ ने कैंडिल मार्च निकाला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दानापुर द्वारा उत्तरप्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा में शहीद हुए युवा साथी चन्दन गुप्ता को श्रद्धांजलि के लिए अभाविप दानापुर द्वारा तकियापर से सैंकड़ो की संख्या में युवाओ ने कैंडिल मार्च निकाला और दानापुर बस स्टैंड के पास सभा की गई । इस मार्च को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिजेन्द्र कुमार ने कहा की आज देश के अंदर युवा शक्ति खतरे में है आज देश का लोकतंत्र खतरे में है आज वंदे मातरम् बोलने पर लोगो को तकलीफ हो रही है वही तिरंगे को सम्मान देने वालो को गोली मार हत्या कर दी जा रही है आज सरकार से लेकर आवाम तक सभी चुप है क्यू की आज कोई रोहित बेमुला, अख़लाक़ या गौरी लकेश नहीं मरा नहीं तो देखते इन देशद्रोहियो को कितना चिलाते जैसे इनका सगा मर गया हो।
आज योगी सरकार और प्रसाशन ने कोई ACTIONS नहीं लिया तो युवा शक्ति Reaction दिखाने में देर नहीं करेगी।
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला संयोजक गुड्डू कुमार जिला संयोजक शुभम कुमार, कॉलेज अध्यक्ष अजय कुमार केशरी, कॉलेज उपाध्यक्ष मुकूल कुमार, राजन जी, अजित राय, नविन कुमार, अजित कुमार,गणेश कुमार सनी कुमार, हर्ष , पार्थ, संतोष यादव, गुंजन जायसवाल, अभिषेक कुमार,मुकेन्द्र आर्य, विकास कुमार, सचिन कुमार,प्रहर्ष मिश्रा,आदित्य केशरी, कृष्णा, निशिकांत सुमित वालिया,फ्लेमिंग,भोलू,रूपेश सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।