bihar-hindi-news-tbn-ABVP-Danapur-has-organized-a-candil-march-the-bihar-news

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दानापुर द्वारा सैंकड़ो की संख्या में युवाओ ने कैंडिल मार्च निकाला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दानापुर द्वारा उत्तरप्रदेश के कासगंज में तिरंगा यात्रा में शहीद हुए युवा साथी चन्दन गुप्ता को श्रद्धांजलि के लिए अभाविप दानापुर द्वारा तकियापर से सैंकड़ो की संख्या में युवाओ ने कैंडिल मार्च निकाला और दानापुर बस स्टैंड के पास सभा की गई । इस मार्च को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बिजेन्द्र कुमार ने कहा की आज देश के अंदर युवा शक्ति खतरे में है आज देश का लोकतंत्र खतरे में है आज वंदे मातरम् बोलने पर लोगो को तकलीफ हो रही है वही तिरंगे को सम्मान देने वालो को गोली मार हत्या कर दी जा रही है आज सरकार से लेकर आवाम तक सभी चुप है क्यू की आज कोई रोहित बेमुला, अख़लाक़ या गौरी लकेश नहीं मरा नहीं तो देखते इन देशद्रोहियो को कितना चिलाते जैसे इनका सगा मर गया हो।bihar-hindi-news-tbn-patna-ABVP-Danapur-has-organized-a-candil-march-the-bihar-news

आज योगी सरकार और प्रसाशन ने कोई ACTIONS नहीं लिया तो युवा शक्ति Reaction दिखाने में देर नहीं करेगी।
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला संयोजक गुड्डू कुमार जिला संयोजक शुभम कुमार, कॉलेज अध्यक्ष अजय कुमार केशरी, कॉलेज उपाध्यक्ष मुकूल कुमार, राजन जी, अजित राय, नविन कुमार, अजित कुमार,गणेश कुमार सनी कुमार, हर्ष , पार्थ, संतोष यादव, गुंजन जायसवाल, अभिषेक कुमार,मुकेन्द्र आर्य, विकास कुमार, सचिन कुमार,प्रहर्ष मिश्रा,आदित्य केशरी, कृष्णा, निशिकांत सुमित वालिया,फ्लेमिंग,भोलू,रूपेश सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।

Facebook Comments
Previous articleVideo production house G3D Studio merges with Ozone Infomedia
Next articleसंसद का बजट सत्र आज से, जेटली पेश करेंगे आर्थिक सर्वे
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.