3कुएँ से जुड़े रहस्य
इस कुएँ की एक खासियत यह है कि भले ही कितना भयंकर सूखा क्यों ना पड़ जाए यह कभी सूखता नहीं। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ क्यों ना आ जाए इस कुएँ के जलस्तर में कोई वृद्धि नहीं होती। इस ऐतिहासिक कुएँ का जलस्तर गर्मियों में अपने सामान्य जल स्तर से सिर्फ एक से डेढ़ फीट नीचे जाता है। और बारिश के दिन में भी जलस्तर केवल एक से डेढ़ फीट तक ही ऊपर आता है। इस कुएँ की एक और खासियत यह है कि इसका पानी रंग बदलता है।