4गहराई
इस कुएँ की गहराई नापने के अब तक अनेक प्रयास हुए हैं जिनमें पुरातात्विक विभाग इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि इस कुएँ की गहराई लगभग 105 फीट हो सकती है चूँकि 105 फीट की गहराई उस जमाने में बहुत ज्यादा थी क्योंकि उस काल में समान्यतः मात्र 20 फीट की खुदाई पर ही पानी निकल जाता था इसलिए इस कुएँ का नाम अगम कुआ पड़ा क्योंकि अगम का मतलब होता है पाताल से जुड़ा।