airtel-giving-1-gb-data-in-just-93-rs

Jio को टक्कर: महज 93 रुपये में यह कंपनी यूजर्स को दे रही है रोज 1 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

 

रिलायंस जियो के पिछले साल टेलिकॉम मार्केट में उतरने के बाद से ही इंटरनेट डाटा काफी सस्ता हो गया है। अब इसी कड़ी में एयरटेल ने एक शानदार प्लान पेश किया है। एयरटेल ने जियो के 98 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए महज 93 रुपये का प्लान पेश किया है।
एयरटेल अपने 93 रुपये वाले प्लान में रोजाना एक जीबी इंटरनेट डाटा दे रहा है। हालांकि, यह केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए होगा। इसमें ग्राहकों को दस दिनों के लिए रोजाना एक जीबी डाटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की फेसिलिटी मिलेगी। वहीं, यूजर्स रोज सौ एसएमएस भी कर सकेंगे।
वहीं, इससे पहले एयरटेल ने अपने एयरटेल टीवी मोबाइल एप को नए अवतार में पेश किया। कंपनी का कहना है कि भारत के तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजार में ग्राहकों को अपनी श्रेणी में शानदार मनोरंजन का अनुभव कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। खास बात यह है कि एयरटेल का यह एप आईओएस व एंड्रायड दोनों ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। एयरटेल के प्रीपेड व पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एयरटेल टीवी एप जून 2018 तक बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध होगा।

 

ये भी पढ़े: आपके हाथो में 5जी मोबाइल जल्द, इन कंपनियों ने शुरू किया काम
Facebook Comments
SOURCEHindustan
Previous articleHappy New Year Messages 2018: अपनों को ऐसे विश करें Happy New year 2018
Next article12 महीने के ये 12 संकल्प लाइफ को बनाएंगे हेल्दी
Awadhesh Das is a multimedia professional having expertise in VFX and 3D Animation. He is a classically trend singer and musician. He loves playing Keyboard and flute. He is a part time blogger and likes reading a lot.