All-seats-in-the-train-are-full-the-bihar-news

सामान्य ट्रेन में सभी सीटें फुल, स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को राहत

पटना : बिहार से बाहर रहने वाले लोग छठ पर्व में घर तो पहुंच गये। अब छठ पूजा बाद लौटने की मारामारी शुरू हो गयी है। लौटने वाले लोगों की सबसे अधिक भीड़ पूर्व मध्य रेल के पटना, दरभंगा, सहरसा, बरौनी, मुजफ्फरपुर व गया स्टेशनों पर होती है, जहां से लोग दिल्ली, सिकंदराबाद, हावड़ा, हैदराबाद सहित अन्य शहरों की ओर जाते हैं।

स्थिति यह है कि इन स्टेशनों से नियमित चलने वाली एक भी ट्रेन में 12 से 15 नवंबर तक स्लीपर व एसी कोच में बर्थ उपलब्ध नहीं है। लौटने वालों को परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूर्व मध्य रेल पूजा स्पेशल ट्रेन चला रही है, जिसमें बर्थ उपलब्ध हैं।

स्पेशल ट्रेन का नंबर व समय

ozone-infomedia-website-designing-offer

  • 02365 पटना-आनंद विहार पूजा स्पेशल 29 अक्तूबर व दो, पांच व नौ नवंबर को पटना से रात्रि 8:30 बजे खुलेगी। इस ट्रेन में दो नवंबर से बर्थ उपलब्ध हैं।
  • 04003 पटना-आनंद विहार 29 अक्तूबर व एक नवंबर को पटना से दिन में 1:05 बजे खुलेगी, जिसमें वेटिंग सूची 50 से नीचे है।
  • 04405 दरभंगा-दिल्ली एक्सप्रेस स्पेशल 31 अक्तूबर को दरभंगा से दिन में 12:00 बजे खुलेगी। थर्ड एसी में वेटिंग 19 व सेकेंड एसी का आरएसी है।
  • 05575 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शनिवार को दरभंगा से सुबह 9:45 बजे खुलेगी। स्लीपर में 70 व थर्ड एसी में 26 वेटिंग चल रही है।
  • 05577 दरभंगा-आनंद विहार ट्रेन 30 को दरभंगा से रात्रि 11:15 बजे खुलेगी। स्लीपर व एसी कोच में बर्थ उपलब्ध हैं।
  • 04423 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन 30 को सहरसा से रात्रि 8:30 बजे खुलेगी। सिर्फ स्लीपर कोच हैं, जिनमें वेटिंग 47 है।
  • 05531 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 29 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को सहरसा से सुबह 6:15 बजे खुलेगी।
  • 05571 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शनिवार को सहरसा से सुबह 6:15 बजे खुलेगी। ट्रेन के स्लीपर व एसी कोच में वेटिंग चल रही है।

ये भी पढ़े: 1 नवंबर से बदल जाएगी इन ट्रेनों की टाइम, सफर से पहले देख लें…

  • 05573 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर को सहरसा से रात्रि 10:30 बजे खुलेगी। इस ट्रेन के एसी व स्लीपर कोच में पर्याप्त बर्थ हैं।
  • 04041 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर को जयनगर से दोपहर 3:30 बजे खुलेगी। ट्रेन में सिर्फ स्लीपर कोच हैं, वेटिंग 64 है।
  • 04403 बरौनी-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन 28 अक्तूबर व एक नवंबर को बरौनी से रात्रि 9:35 बजे खुलेगी। थर्ड व सेकेंड एसी के कोच हैं और 40 से नीचे वेटिंग है।
  • 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्तूबर व तीन, सात, 10, 14, 17, 21, 24, 28 नवंबर के साथ-साथ एक दिसंबर को दरभंगा से सुबह 5:00 बजे खुलेगी। बर्थ उपलब्ध हैं।
  • 07092 रक्सौल-सिकंदराबाद ट्रेन तीन नवंबर को रक्सौल से दिन के 12:45 बजे खुलेगी. वेटिंग 60 चल रही है।
  • 02792 बरौनी-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल शनिवार को बरौनी से दिन के 1:15 बजे खुलेगी।
  • 07010 बरौनी-सिकंदराबाद पूजा स्पेशल ट्रेन एक से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को बरौनी से सुबह 7:10 बजे खुलेगी।
  • 07006 रक्सौल-हैदराबाद पूजा स्पेशल 29 अक्तूबर से तीन दिसंबर तक रविवार को रक्सौल से रात्रि 1:30 बजे खुलेगी।
  • 01658 पटना-हबीबगंज पूजा स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर को पटना से दोपहर 2:50 बजे खुलेगी।
  • 09306 पटना-इंदौर पूजा स्पेशल ट्रेन 30 अक्तूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को पटना से शाम 5:25 बजे खुलेगी।
  • 04866 पटना-भगत की कोठी जनसाधारण ट्रेन शनिवार को पटना से सुबह 6:00 बजे खुलेगी।
  • 09412 पटना-अहमदाबाद पूजा स्पेशल ट्रेन एक नवंबर से 29 नवंबर तक पटना से प्रत्येक बुधवार को दिन में 11:35 बजे खुलेगी।
  • 09042 पटना-उधना पूजा स्पेशल 28, 30, 31 अक्तूबर और तीन, चार, छह व सात नवंबर को पटना से रात 3:00 बजे खुलने की संभावना है।
  • 04911 सहरसा-अंबाला कैंट जनसाधारण स्पेशल ट्रेन दो व नौ नवंबर को सहरसा से सुबह 8:30 बजे खुलेगी।
  • 04973 दरभंगा-फिरोजपुर कैंट ट्रेन 02 नवंबर को दरभंगा से सुबह 7:30 बजे खुलेगी।
  • 05553 सहरसा-अंबाला कैंट जनसाधारण ट्रेन 28, 31 अक्तूबर व तीन नवंबर को सहरसा से शाम 7:00 बजे खुलेगी।

ये भी पढ़े: आधार पर फैसला 30 अक्टूबर को, ममता बनर्जी ने केंद्र को चुनौती दी

Facebook Comments
Previous articleWhatsApp लाया नया ‘Delete for Everyone’ फीचर, जाने खूबियां
Next articleक्रिकेट: रोमांचक मुकाबले में 6 रन से जीत गई टीम इंडिया
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.