nirmala sitharamn

आर्थिक पैकेज के दूसरे हिस्से का ऐलान, कोविड-19 संक्रमण के मामले 80 हजार के करीब

सरकार ने लॉकडाउन के प्रभाव से अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के दूसरे चरण के तहत बृहस्पतिवार को प्रवासी मजदूरों को मुफ्त अनाज, किसानों को सस्ता कर्ज और रेहड़ी पटरी वालों को कार्यशील पूंजी कर्ज उपलब्ध कराने के लिए 3.16 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की। इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 80,000 के करीब पहुंच गई है। संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 2,500 को पार कर गया है, वहीं अब तक 26,000 से अधिक लोग इससे ठीक हो चुके हैं।

केरल, गोवा और असम जैसे राज्यों में संक्रमण के मामलों का ग्राफ सपाट होने के बाद अब फिर से अचानक यहां मामले सामने आने लगे हैं। वहीं ओडिशा, पश्चिम बंगाल तथा बिहार में पिछले कुछ दिन में संक्रमण की दर बढ़ गयी है। अधिकारियों के अनुसार इन क्षेत्रों में अधिकतर नये मामले विशेष ट्रेनों, बसों और उड़ानों से बाहर से लौटे लोगों से संबंधित हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी से कोविड-19 के मामले बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के दोगुने होने की दर 13.9 हुई

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले तीन दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की दोगुने होने की दर सुधरकर 13.9 दिन हो गयी है जो पिछले 14 दिन में 11.1 थी। उन्होंने यह भी कहा कि अब प्रति दिन एक लाख नमूनों की जांच की क्षमता विकसित कर ली गयी है और देश में अब तक कोविड-19 के करीब 20 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है।

20 लाख करोड़ पैकेज के दूसरे चरण की घोषणा

महामारी के मद्देनजर देश को आत्म-निर्भर बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतामण ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को दो महीने के लिए 5 किलो प्रति व्यक्ति अनाज और प्रति परिवार एक किलो दाल (चना) मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही देश व्यापी लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए 50 लाख रेहड़ी पटरी वालों को 10,000-10,000 रुपए तक कार्यशील पूंजी कर्ज उपलब्ध कराया जायेगा।

किसानों को मिलेगा सस्ता कर्ज

उन्होंने यह भी कहा कि 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये 2 लाख रुपये का रियायती कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। बुधवार को सीतारमण ने करीब 5.94 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था। आने वाले दिनों में और भी घोषणाएं होने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वित्त मंत्री द्वारा की गयी नयी घोषणाएं किसानों और प्रवासी मजदूरों को खासतौर पर लाभान्वित करेंगी।

लॉकडाउन-4 की जानकारी 18 मई से पहले

भारत में 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है, हालांकि चार मई से शुरू हुए बंद के तीसरे चरण में कुछ रियायतें दी गयी हैं। सरकार जल्द ही 17 मई को बंद का तीसरा चरण समाप्त होने के बाद के रास्ते के बारे में घोषणा करेगी। प्रधानमंत्री मोदी कह चुके हैं कि लॉकडाउन का चौथा चरण होगा लेकिन यह पहले के तीन दौर से अलग होगा जिसकी जानकारी जनता को 18 मई से पहले दे दी जाएगी। गुरुवार शाम रात देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,880 पहुंच गयी है।

दिल्ली सरकार ने केंद्र को दी रियायत देने का सुझाव

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के मामलों की संख्या 115 हो गयी है और संक्रमण के 472 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8,470 हो गयी है। एक दिन में दिल्ली में आज सर्वाधिक मामले आए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन में रियायतें देने के केंद्र के फैसले के बाद सोमवार से शहर में विभिन्न आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।

दी बिहार न्यूज़ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Facebook Comments
Previous articleकोरोना वायरस से दुनियाभर में हाहाकार, जिंदगी की जंग हारे तीन लाख लोग
Next articleलॉकडाउन 4.0: नए स्वरूप में होगा लागू, कामकाज शुरू करने की तैयारी
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.