JDU के विधायक व पूर्व मंत्री ददन सिंह पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव पर हमला

JDU: जनता दल (यूनाईटेड) के विधायक व पूर्व मंत्री ददन सिंह पहलवान के बेटे करतार सिंह यादव पर बुधवार को करीब दो दर्जन अपराधियों ने हमला कर घायल कर दिया। घटना रोहतास जिले के डेहरी इलाके में उनके कार्यालय में हुई। बताया जाता है कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना रोहतास जिले के डेहरी इलाके में हुई

जानकारी के मुताबिक, डेहरी के सोन नदी से बालू निकासी करनेवाली आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के डेहरी के मोहन बिगहा मोहल्ले में स्थित कार्यालय में अपराधियों ने ताबड़तोड फायरिंग की, जिसमें कंपनी के दो कर्मचारी मनोज कुमार और राजकुमार जख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक आरोपित न्यू सिंधौली डालमियानगर के डब्बू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटनास्थल से अपराधियों की एक स्विफ्ट डिजायर (जेएच 01 बीयू 6029) और एक फॉर्चूनर (एमएच 12 जीके 7994) कार को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अपराधी करीब 30 की संख्या में थे। भागते हुए एक अपराधी को लोगों ने दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़े: समस्तीपुर : नवजात को दफनाने की थी तैयारी, तभी रोने लगा बच्चा

Facebook Comments
SOURCEप्रभात खबर
Previous articleसावधान : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के नाम पर फर्जी वेबसाइटें
Next articlePro Kabaddi : Patna Pirates thrash Tamil Thalaivas 45-27
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.