{द बिहार न्यूज़/डेस्क}: राज्य स्तरीय बीएड नामंकन की काउंसलिंग शुक्रवार से शुरू होगी..
इसको लेकर छात्रों की सूची एन.ओ.यू के वेबसाइट
पर जारी कर दी गई है।
पहले दिन 11000 रॉल नंबर तक के सफल छात्रों की काउंसेलिंग होगी, इसके बाद 20000 तक के रॉल नंबर में सफल छात्रों की काउंसेलिंग होगी।
ज्ञान भवन में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रोज पांच से छह हजार छात्रों की काउंसेलिंग होनी है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है..
छात्र ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर पूरी जानकारी ले सकते है।
Facebook Comments