सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने कुछ वक्त पहले  सॉन्ग ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ (Jane Meri Janeman Bachpan Ka Pyar) से मशहूर हुए सहदेव (Sehdav) के साथ फोन पर बातचीत की थी और उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। ऐसे में अब बादशाह ने सहदेव के साथ एक फोटो शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई है।

बादशाह का सोशल मीडियो पोस्ट
बादशाह ने सहदेव के साथ एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में सहदेव का अंदाज काफी बदला हुआ दिख रहा है और वो काफी कूल दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा,’बचपन का प्यार, जल्द आ रहा है।’ बादशाह के इस कैप्शन से तो यही समझ आ रहा है कि वो इस गाने क रिक्रिएट करके जल्द रिलीज करेंगे।

कौन है ये बच्चा
बात अगर इसके ओरिजनल वीडियो की करें तो एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ गाता नजर आ रहा है। इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है।

वायरल हो रहा है वीडियो
दरअसल ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ का वीडियो और इस पर वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभी तक आम लोगों के साथ ही साथ कई सितारे भी इस गाने पर अपने रील्स शेयर कर चुके हैं। वहीं इसका ओरिजनल वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

Facebook Comments
Previous articleआ रहा 64MP कैमरा वाला Vivo Y53s स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले कीमत लीक
Next articleOBC वर्ग को बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार, राज्यों में आरक्षण के बिल पर लगेगी मुहर
The Team TBN represents the author of posts, which are received by different sources & agencies. The Bihar News does not endorse the personal point of view of any such representative.